Jul 26, 2024, 08:35 AM IST

दिल की तेज धड़कन इन 5 गंभीर बीमारियों का देती हैं संकेत

Nitin Sharma

हमारे लिए हमारा दिल बहुत जरूरी होता है, गलत लाइफस्टाइल और सही से खानपान न होने से हार्ट से संबंधित बीमारियां बढ़ने लगती हैं.

बहुत ज्यादा स्ट्रेस, नरवसनेस और दौड़ लगाने से हार्ट बीट तेज हो जाती है. हार्ट बीट में बदलाव कई गंभीर बीमारियों का कारण भी हो सकती है.

हार्ट बीट की अलग-अलग स्थिति को अरिदमिया कहा जाता है, इससे दिल में दर्द, हार्ट फैल जैसे खतरे बढ़ जाते है.

हर व्यक्ति में हार्ट बीट की स्थिति अलग-अलग होती है. बहुत जल्दी थकान, सांस लेने में दिक्कत, आंखो के सामने बार-बार अंधेरा आना, छाती में दर्द और अजीब सा महसूस होना गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है.

डॉक्टर्स के अनुसार, एक ठीक व्यक्ति का दिल हर मिनट में 60 से 100 बार धड़कता है, अगर ये प्रति मिनट 100 से ज्यादा है तो ये गंभीर बीमारियों का कारण हो सकता है.

अगर आपकी दिल की धड़कन अचानक से बढ़ गई है और पसीना आ रहा है तो समझ लें कि आपका ब्लड प्रेशर हाई हो गया है. यह हार्ट फैल का भी संकेत है. 

दिल की धड़कनों का बढ़ना थायरॉयड हार्मोन्स का असंतुलित होने का संकेत भी देता है. 

अनुवांशिक कारण, आपके परिवार में अगर किसी को हार्ट से संबंधित बीमारी हैं तो दिल का ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत है. ऐसे में अपनी धड़कनों पर नजर रखें. अचानक से धड़कन तेज होने पर डॉक्टर से परामर्श जरूर लें.

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.