Nov 15, 2024, 06:47 PM IST

हाथों में ये बदलाव बताते हैं शरीर में बढ़ गया है Cholesterol

Abhay Sharma

आमतौर पर शरीर में कोई भी बीमारी पनपने पर इसके लक्षण शरीर के अलग-अलग हिस्सों में नजर आने या महसूस होने लगते हैं, जिनपर ध्यान देना जरूरी है. 

इसी तरह जब शरीर में कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ता है तो कई तरह के लक्षण महसूस होते हैं, इसके कुछ संकेत हाथों में भी नजर आते हैं. आइए जानें इसके बारे में..

ऐसी स्थिति में नाखूनों में पीलापन दिखाई दे सकता है, यह कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के साथ बॉडी में खराब बल्ड सर्कुलेशन का भी संकेत हो सकता है. 

इसके अलावा कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर हमारी ब्लड वेसल्स बंद होने लगती हैं जो हाथों में दर्द पैदा कर सकता है. इसलिए इसपर ध्यान देना बेहद जरूरी है. 

इसके अलावा अगर आपको नाखूनों में अक्सर दरारे दिखाई देती हैं तो हो सकता है कि ये हाई कोलेस्ट्रॉल की वजह से हो रहा हो, इसे इग्नोर न करें. 

वहीं कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने से ब्लड का बहाव ठीक से नहीं हो पाता है और इसके कारण हाथों में झनझनाहट की समस्या होने लगती है. 

साथ ही हाथ पैर अक्सर सुन्न महसूस होते हैं तो ये शरीर में कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ने का संकेत देते हैं,  इन लक्षणों को भूलकर भी नजरअंदाज न करें. 

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.