Jan 7, 2024, 11:45 AM IST
प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं को हाई बीपी, आयरन की कमी समेत अन्य कई परेशानियां होने लगती हैं. इतना ही नहीं कई महिलाओं को गलत खानपान की वजह से बैड कोलेस्ट्रॉल का भी सामना करना पड़ता है.
ऐसे में अगर समय रहते बढ़ते कोलेस्ट्रॉल को काबू न किया जाए तो इसका बुरा असर होने वाले बच्चे पर भी पड़ सकता है. इसकी वजह से हार्ट अटैक-स्ट्रोक का भी रिस्क बढ़ जाता है. ऐसे में प्रेगनेंसी के दौरान बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर शरीर में नजर आने वाले इन लक्षणों को नजरअंदाज न करें.
प्रेगनेंसी के दौरान अगर महिला के सीने में दर्द रहता है और ये दर्द गैस का नहीं है तो यह साफ संकेत है कि आपके शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ रहा है. ऐसी स्थिति में तुरंत डाॅक्टर से जांच कराएं.
प्रेगनेंसी के दौरान उल्टी आना आम है, लेकिन अगर ये समस्या लगातार बनी हुई है और हर दूसरे या तीसरे दिन ऐसा हो रहा है तो हो सकता है कि बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ रहा है.
प्रेगनेंसी के दौरान अगर आपको आराम के बाद भी लगातार थकावट बनी हुई है तो ये प्रेग्नेंसी में हाई कोलेस्ट्रॉल का लक्षण हो सकता है.
बता दें कि कुछ मामलों में बीपी का बढ़ना बैड कोलेस्ट्रॉल में इजाफा होने का एक संकेत माना जाता है. ऐसे में जिन महिलाओं को प्रेग्नेंसी में हाई बीपी हो रहा है तो उनको अपना टेस्ट करा लेना चाहिए.
ऐसे में बैड कोलेस्ट्रॉल पर काबू पाने के लिए महिलाएं अपनी गर्भावस्था के दौरान खानपान का ध्यान रखें. साथ ही डॉक्टर की सलाह के हिसाब से अपनी डाइट प्लान करके उनको फॉलो करें और मेंटल स्ट्रेस न लें.