Apr 22, 2024, 02:59 PM IST

Vikas Divyakirti ने बताया कैसे करियर और प्रेम के बीच बिठाएं संतुलन

Abhay Sharma

डॉ. विकास दिव्‍यकीर्ति को लाखों लोग सुनना पसंद करते हैं और उनके मोटिवेशनल वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं.  

विकास दिव्‍यकीर्ति ने एक इंटरव्यू में बताया की करीयर और प्रेम के बीच बैंलेस कैसे बनाए रख सकते हैं. उन्होंने बताया की दुर्भाग्य से करीयर बनाने और प्यार करने का उम्र एक ही है.  

उन्होंने बताया की प्रेम और करीयर ये दोनों ही चीजें पूरा फोकस मांगती हैं. ऐसे में बच्चों को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि कुछ दिन प्रेम कर ही लेना चाहिए. 

कई बार 20 से 25 दिन प्रेम करने के बाद लगने लगता है कि कुछ और ही कर लेते हैं. 

ऐसे में जब प्रेम नीचे आ गया और आप मुक्त हो गए तो मुक्त होकर पढ़ाई करें.  

क्योंकि अगर प्रेम देह का है और अदाएं देखकर हुआ है तो प्रेम 20-25 दिन से ज्यादा नहीं टिकेगा. 

उन्होंने आगे कहा कि अगर आपको संयोग से ऐसा प्रेम मिल गया जो मुक्त करता है, तो वो आपको पढ़ने से नहीं रोकेगा बल्कि आपके लिए सहायक ही साबित होगा.