Aug 24, 2024, 03:40 PM IST

माखन-मिश्री खाने से सेहत को मिलते हैं ये जबरदस्त फायदे

Abhay Sharma

भगवान श्री कृष्ण को माखन-मिश्री अत्यंत प्रिय है, इसलिए कृष्ण जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल को माखन और मिश्री का भोग जरूर लगाया जाता है. 

लेकिन, क्या आप जानते हैं भगवान कृष्ण को प्रिय माखन-मिश्री सेहत के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है? आज हम आपको इन्हीं फायदों के बारे में बताएंगे... 

रोजाना माखन-मिश्री खाने से इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद मिलती है, जिससे सर्दी-फ्लू जैसी छोटी-छोटी बीमारियां दूर रहती हैं. ऐसे में इसे आप डाइट में शामिल कर सकते हैं. 

रोजाना माखन-मिश्री के सेवन से मानसिक समस्याओं से भी छुटकारा मिलता है. अगर आप कमजोर  याददाश्त की समस्या से परेशान हैं तो इसका सेवन कर सकते हैं.  

इतना ही नहीं, माक्खन मिश्री एनर्जी बूस्टर का काम करती है. इससे दिन भर के लिए ऊर्जा एकत्रित करने में मदद मिलती है और शरीर फुर्तीला बना रहता है.

माखन मिश्री में मौजूद पाचक गुण पाचन संबंधी समस्याओं से तुरंत राहत दिलाने में कारगर साबित होते हैं, अगर आप इन समस्याओं से जूझ रहे हैं तो इसका सेवन जरूर करें.  

इसके अलावा वजन कम करने, आंखों की रोशनी बढ़ाने के साथ बवासीर के मरीजों के लिए भी माखन मिश्री रामबाण माना जाता है. आप इसका सेवन कर सकते हैं.

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.