May 28, 2023, 03:04 PM IST

पैरों में दर्द से लेकर सुन्नाहट जैसे 7 लक्षण बताते हैं नसों में जम गया है कोलेस्ट्रॉल

Ritu Singh

सोते समय अगर आपके पैर में तेज दर्द हो तो समझ ले ब्लड सर्कुलेशन स्लो हो गया है क्योंकि नसों में वसा जमने से खून का बहना बाधित होने लगता है,

अगर आपके तलवे किसी भी मौसम में ठंडे रहते हैंं तो ये भी लक्षण हाई कोलेस्ट्रॉल का है,

अगर पैरों में झुनझुनी या सुन्नाहट हो रही है तो ये लक्षण भी हाई कोलेस्ट्रॉल का है.

अगर पैरों का रंग पीला या नीला हो रहा तो ये भी संकेत हाई कोलेस्ट्रॉल का है.

तलवों में जलन लक्षण हाई कोलेस्ट्रॉल का है.

घाव जल्दी न भरना भी लक्षण हाई कोलेस्ट्रॉल का है,