Jul 10, 2024, 10:43 AM IST

चेहरे पर दिखने वाले ये निशान देते हैं Liver डैमेज होने का संकेत

Nitin Sharma

शरीर में जिस तरह दिल और दिमाग महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. ठीक उसी तरह लिवर की भी अहम भूमिका होती है. 

लिवर में होने वाली समस्या व्यक्ति के पूरे शरीर को प्रभावित करती है. 

हालांकि लिवर डैमेज होने से लेकर उसमें थोड़ी भी दिक्कत होने पर इसके कुछ संकेत मिलने लगते हैं. अगर इन्हें समय रहते पहचान लिया जाये तो गंभीर बीमारी से बचा जा सकता है. 

अगर आपके चेहरे पर भी ये 5 समस्याएं हो रही हैं तो अपना लिवर जरूर जांच करा लें. यह आपके लिवर डैमेज की तरफ इशारा करता है. आइए लिवर डैमेज की तरफ इशारा करने वाले लक्षण

अगर आपके चेहरे की स्किन अचानक पीली हो रही हैं. आंखों में पीलापन आ रहा है तो यह पीलिया के संकेत हैं. इसकी वजह लिवर का डैमेज होना है.

लिवर खराब होने की वजह से चेहरे पर मुंहासे दिखने लगते हैं. 

वहीं आपकी चेहरे से लेकर हाथ पैरों की स्किन में खुजली और लालपन आ रहा है तो यह भी है लिवर डैमेज का संकेत देता है. 

चेहरे पर मकड़ीदार नसों का दिखना भी लिवर डैमेज होने का ही एक लक्षण है, जिसे समय रहते पहचानना जरूरी है. 

चेहरे पर आंखों के आसपास बहुत ज्यादा सूजन भी लिवर की खराबी का संकेत देती है. 

(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)