Jan 3, 2024, 05:33 PM IST
बदलते मौसम में सर्दी-जुकाम, एलर्जी या अन्य कारणों से खांसी आना एक आम समस्या है. अक्सर लोगों को इसका सामना करना पड़ता है और यह एक सप्ताह या दो सप्ताह में अपने आप ठीक भी हो जाता है.
लेकिन, अगर आपको लंबे समय से खांसी की समस्या है तो इसे भूलकर भी अनदेखा न करें. क्योंकि कुछ गंभीर बीमारियों के कारण भी खांसी लंबे समय तक ठीक नहीं होती है. आइए जानते हैं इन बीमारियों के बारे में.
वायरल इन्फेक्शन लंबे समय तक रहने वाली खांसी का सबसे आम कारण है और इससे वायरस 3 से 4 हफ्तों तक बना रह सकता है और खांसी को बरकरार रख सकता है.
बता दें कि ब्रोंकाइटिस और प्न्यूमोनिया जैसे फेफड़ों के बैक्टीरियल इन्फेक्शन हमें 2-3 हफ्ते से भी ज्यादा समय तक परेशान कर सकते हैं और इसके कारण भी लगातार खांसी रहती है.
इसके अलावा गैस्ट्रोइसोफेजियल रीफ्लक्स रोग यानि GERD खांसी और एसिडिटी का एक आम कारण है और यह पेट के अम्ल और पाचन रसों के गले में चले जाने से होता है. इससे लगातार खांसी और सीने में जलन की समस्या होती है.
इसके अलावा कई लोगों को आस-पास के वातावरण से एलर्जी होती है, जैसे - धूल-कण, पशु-पक्षियों की बालों से. बता दें कि एलर्जी से होने वाली खांसी कई हफ्तों तक रह सकती है.
वहीं अस्थमा में लगातार 3-4 हफ्तों तक रुक-रुक कर खांसी रहती है. इससे सीने में जकड़न और सांस लेने में परेशानी हो सकती है.