Sep 12, 2024, 06:35 PM IST

बच्चों से दूर रखें मोबाइल फोन, वरना हो सकते हैं इन गंभीर बीमारियों के शिकार

Aditya Katariya

आजकल हर बच्चे के हाथ में मोबाइल फोन देखना आम हो गया है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर बच्चे मोबाइल फोन पर ज्यादा समय बिताते हैं तो यह उनकी सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है.

आइए यहां जानते हैं मोबाइल फोन के ज्यादा इस्तेमाल से बच्चों की सेहत को क्या गंभीर नुकसान हो सकते हैं.

मोबाइल फोन की नीली रोशनी बच्चों की आंखों को नुकसान पहुंचाती है, जिसके कारण उन्हें चश्मा लग सकता है.

मोबाइल फोन की रोशनी नींद के पैटर्न को बिगाड़ सकती है, जिससे बच्चों को नींद न आना या नींद में खलल पड़ना जैसी समस्याएं हो सकती हैं. 

मोबाइल फोन पर बहुत ज्यादा समय बिताने से बच्चों में मोटापा, कमजोर मांसपेशियां और हड्डियों की समस्या हो सकती है.

मोबाइल फोन की लत बच्चों में चिंता, तनाव, अकेलापन और डिप्रेशन जैसी मानसिक समस्याओं का कारण बन सकती है.

मोबाइल पर बहुत अधिक समय बिताने से बच्चों में मायोपिया हो सकता है.

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.