Apr 20, 2024, 07:31 AM IST

बंदर के काटने से हो सकती है मौत, बी वायरस के लक्षण जान लें

Ritu Singh

अगर आपको लगता है कि कुत्ते के काटने से ही रैबीज होती है या जान जा सकती है तो बंदर भी कम खतरनाक नहीं होते.

बंदर के काटने से भी मौत हो सकती है और एक खतरनाक वायरस के इंफेक्शन का खतरा भी होता है.

सेंटर फॉर हेल्थ प्रोटेक्शन (सीएचपी) ने हाल ही में एक रिपोर्ट दी है जिसमें बंदर के काटने से बी वायरस से व्यक्ति की मौत का जिक्र है.

 ऐसी ही एक घटना हांगकांग में घटी जहां एक शख्स पार्क में टहल रहा था और बंदर ने काट लिया जिससे उसे दुर्लभ लेकिन घातक संक्रमण हो गया.

हांगकांग में इंसानों में बी वायरस संक्रमण का यह पहला मामला है. बी वायरस को मंकी बी वायरस या हर्पीसवायरस सिमिया भी कहा जाता है.

रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) के अनुसार, अब तक केवल एक प्रकार का बी वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भी जा सकता है.

संक्रमण होने पर बुखार, ठंड लगना, मांसपेशियों में दर्द, थकान और सिरदर्द के बाद सांस लेने में कठिनाई, बेचैनी, उल्टी, पेट में दर्द और हिचकी आना शामिल हैं.

जिस स्थान पर बंदर ने काटा या खरोंचा है वहां निशान पड़ जाता है और खुजली होने लगती है. 

बाद के चरणों में, संक्रमण के कारण मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी में सूजन आ जाती है। इससे तेज दर्द होता है. शरीर सुन्न हो जाता है. 

इसलिए जब भी बंदर-कुत्ता या कोई जानवर काटे ही नहीं, नाखून भी गड़ाए तो डॉक्टर से जरूर दिखा लें.