Jan 15, 2024, 04:02 PM IST

आपके मुंह में छिपी है दर्द की 6 गुणा असरदार दवा

Nitin Sharma

जब भी दर्द होता तो हर किसी के दिमाग में सबसे पहले पेनकिलर आती है. कुछ लोग इसका जमकर इस्तेमाल भी करते हैं. 

सिर दर्द से लेकर शरीर के किसी भी हिस्से में दर्द होने पर पेन किलर गटक लेते हैं.

आपको पता है कि मुंह की लार पेनकिलर से कहीं ज्यादा पावर फूल और असरदार होती है. 

ज्यादातर पेनकिलर दवाईयों में मोरफिन का इस्तेमाल किया जाता है. यह खाने के बाद ही दर्द में आराम मिल जाता है. मुंह की लार मोरफिन से 6 गुणा ज्यादा पावरफुल होती है. 

इसकी वजह किसी भी व्यक्ति की लार में Opiorphon का पाया जाना है. यह पेन किलर का काम करता है. 

जब शरीर में कहीं भी दर्द होता है तो यह कैमिकल रिलीज करता है. जिसे ENKEPHALINS कहते हैं. यह शरीर में खुद ही पेनकिलर का काम करता है.

एक रिसर्च में भी सामने आया कि जब​ किसी को 6 मोरफिन की जरूरत थी. उस समय व्यक्ति को एक Opiorphon दिया गया. जिससे दर्द खत्म हो गया. यही वजह है कि इसे मोरफिन से कहीं ज्यादा खतरनाक माना गया है.