Sep 20, 2023, 11:55 AM IST

मुंह के छालों को हटाने के 5 आसान नुस्खे

Nitin Sharma

मुंह में छोटा सा छाला होने पर न सिर्फ दर्द होता है. खाना पीना मुश्किल हो जाता है. व्यक्ति को हर समय दर्द का सामना करना पड़ता है.

मुंह में एक बार छाले होने पर जल्दी से आराम नहीं मिलता. ज्यादातर लोग इस समस्या से निपटने के लिए घरेलू उपाय तलाशते हैं. 

अगर आप भी इस तरह के छालों से परेशान हैं और जल्द छुटकारा पाना चाहते हैं तो इन घरेलू उपाय को अपना सकते हैं.

इन 5 उपायों को अपनाते ही एक रात में मुंह के छाले खत्म हो जाएंगे. आइए जानते हैं इनसे राहत पाने के घरेलू नुस्खे

मुंह के अंदर जीभ, मसूड़ों, होंठ या फिर गाल के अंदरूनी हिस्से पर छाले हो गए हैं. इनमें दर्द के साथ खाना पीना मुश्किल हो गया है तो नारियल का तेल इनसे छुटकारा दिला सकता है. इसके लिए नारियल के तेल को हल्का गर्म कर लें. अब रूई या उंगली की मदद से इस तेल को छालों पर लगा दें. इसके बिना कुछ खाएं पिएं सो जाएं. सुबह उठने पर आपको छालों में काफी हद तक आराम दिखाई दे जाएंगा.

मुंह के छालों को दूर करने में छोटी सी लौंग भी बेहद कारगर है. इसके लिए गर्म तवे पर 5 लौंग भून लें. अब इन लौंग को एक सूती कपड़े में बांधकर हल्के हाथों से छालों की सिकाई करें. इसके बाद छालों पर लौंग का तेल लगाकर रात को सो जाएं. उसके बाद कुछ भी न खाएं. सुबह उठने पर आपको छाले गायब मिलेंगे. 

मुलेठी आयुर्वेद की बहुत ही बेहतरीन और कारगर औषधीयों में से एक है. यह मुंह के छालों में भी काफी लाभदायक है. इसके लिए मुलेठी में शहद मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. इसके बाद इसे उंगली की मदद से छालों पर लगाएं. इसे दिन और रात में लगाने से मुंह के छालों से छुटकारा मिल जाएगा. 

मुंह के छालों में फिटकरी और ग्लिसरीन का ये छोटा सा नुस्खा भी रामबाण है. इसके लिए 3 छोटा चम्मच फिटकरी का पाउडर लें. इसे अच्छे से भूनकर 3 ​बूंद ग्लिसरीन मिला दें. अब इसके पेस्ट को तैयार करके रूई की मदद से छालों पर लगाएं. ऐसा करते ही मुंह से लार आने लगेगी. थोड़ी देर बाद नमक वाले पानी से कुल्ला कर लें. ऐसा करने से मुंह के छाले ठीक हो जाएंगे.

एलोवेरा और आंवला दोनों औषधीय गुणों से भरपूर हैं. इनमें मौजूद पोषक तत्व स्वास्थ्य के साथ ही स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद होते हैं. एलोवेरा और आंवले के पेस्ट को बनाकर छालों पर लगाने से आराम मिलता है. रात के समय मुंह के छालों में इसका पेस्ट लगाकर कुछ भी न खाएं. सुबह उठते ही कुल्ला कर लें. इसे छाले ठीक हो जाएंगे.