Sep 22, 2024, 11:00 PM IST

अगर नाराज है पितृ तो मिलते हैं ये संकेत

Sumit Tiwari

पितृ पक्ष (Pitru Paksha 2024) भाद्रपद मास की पूर्णिमा 17 सितंबर से शुरू हो चुका हैं.

इन 15 दिनों में लोग पू्र्वजों को खुश करने के लिए दान और श्राद्ध कर्म जैसे कई कार्यों को करते हैं.

हिंदु मान्यताओं के अनुसार पित्र पक्ष में पूर्वज धरती पर अपने परिवार से मिलने आते हैं. 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आपके पूर्वज आपसे नाराज है तो क्या संकेत मिलते हैं. 

पितृ पक्ष के समय अगर घर में लगा तुलसी का पौधा सूखने लगे तो समझिए कि पितृ नाराज हैं.

पितृ पक्ष के दौरान अगर कौआ को भोजन दिया जाए और वह न खाए तो ये पूर्वजों के नाराज होने का संकेत हैं.

इसी तरह चीटियों का आटा न खाना पूर्वजों की नारजगी बताता हैं.

पूर्वजों को मनाने और खुश करने के लिए आपको श्राद्ध कर्म, पूजा-पाठ और दान करना चाहिए.