Jan 30, 2024, 10:22 AM IST

खाने के तुरंत बाद महसूस होने वाली ये दिक्कतें हार्ट अटैक का हैं इशारा

Ritu Singh

बदलती जीवनशैली के कारण 18-20 साल के युवाओं में हृदय रोग बढ़ रहा है और इसके संकेत भी बदल रहे हैं.

यहां आपको उन दिक्कतों के बारे में बताएंगे जो खाने के बाद हार्ट अटैक के संकेत देते हैं. चलिए जानें क्या हैं ये संकेत.

खाने के बाद पेट में एसिड रिफ्लक्स या सीने में भयानक जलन और चुभन का महसूस होना.

खाने के तुरंत बाद अगर जबड़े से लेकर पेड़ू तक भारीपन महसूस होता है तो सतर्क हो जाएं.

बहुत चलने या सीढ़ियाँ चढ़ने पर सांस फूलने लगना.

साधारण काम करने में भी दिक्कत महसूस होना.

अचानक बेचैनी महसूस होना

सोते हुए सांस लेने में दिक्कत या सीने में भारीपन महसूस होना