तेजी से फैल रहा कोरोना का नया वैरिएंट XBB.1.16, जान लें इसके लक्षण
Ritu Singh
कोरोना के सब वैरिएंट XBB 1.16 का अटैक वैक्सीन ले चुके लोगों में भी दिख रहा है. खतरे की बात ये है कि इसके लक्षण आसानी से पकड़ नहीं आ रहे, क्योंकि इसके लक्षण कई सामान्य बीमारियों जैसे हैं.
XBB 1.16 के लक्षण में मरीज को जुकाम और गले खराश के साथ सिरदर्द लगातार बना रहता है, दवा लेने से भी आराम नहीं मिलता.
गले में खराश और सूखी खांसी जुकाम या छींक के बगैर भी आते रहना. 5 दिन से ज्यादा ये लक्षण नजर आएं तो सतर्क हो जाएं.
मांसपेशियों में दर्द, थकान के साथ कुछ लोगों में पेट में दर्द और बेचैनी या दस्त की शिकायत हो सकती है.
इनमें से कोई भी लक्षण नजर आते ही डॉक्टर से संपर्क करें और साधारण सर्दी-जुकाम को भी हल्के में न लें.