Dec 1, 2023, 03:06 PM IST

सुबह सिर के दाईं तरफ का दर्द इस गंभीर बीमारी का है संकेत

Abhay Sharma

सिर में दर्द होना एक आम समस्या है, लेकिन कुछ लोगों को सुबह सिर के दाईं ओर दर्द की समस्या ज्यादा होती है. कई लोग इससे बचाव के लिए कई तरह के नुस्खे आजमाते हैं, वहीं कुछ लोग इसे मामूली दर्द समझ कर इग्नोर कर देते हैं. 

लेकिन सुबह उठते ही सिर में बाईं तरफ होने वाले दर्द और भारीपन को हल्के में नहीं लेना चाहिए. यह इस गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है. आइए जानते हैं इसके बारे में...

बता दें कि माइग्रेन में तीव्र सिरदर्द होता है और यह सिर के एक तरफ दर्द के साथ-साथ अन्य लक्षणों का कारण भी बन सकता है. 

इसके अलावा सिरदर्द साइकिल पैटर्न या कुछ समय के बाद बार-बार हो सकता है और इसमें व्यक्ति को अक्सर गंभीर रूप से सिर दर्द होता है. बता दें कि ये दर्द सिर की एक तरफ होता है. 

वहीं अगर आपको साइनस की समस्या है, तो यह आपके माथे और आपकी आंखों के पीछे दर्द और दबाव पैदा कर सकता है. इसके अलावा यह आपके दाईं ओर सिर में दर्द की मुख्य वजह हो सकता है.   

बता दें कि यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें कान के पीछे के हिस्से की धमनियां फूल जाती हैं और इसकी वजह से सिर के एक या दोनों तरफ सिरदर्द होने लगता है.  

इसके अलावा अन्य जीवनशैली कारक जैसे चिंता, थकान, किसी समय का आहार न खाना, गर्दन की मांसपेशियों में दर्द आदि भी सिर में दर्द का कारण बनता है, जिसे भूलकर भी इग्नोर नहीं करना चाहिए.