Sep 14, 2024, 09:47 PM IST

क्या थायरॉइड में खाना चाहिए शिलाजीत?

Smita Mugdha

भारत में थायरॉइड की समस्या काफी कॉमन है और कुछ महिलाओं को तो प्रेग्नेंसी में यह परेशानी हो जाती है. 

थायरॉइड के इलाज के लिए बहुत से लोगों का भरोसा प्राकृतिक तरीकों और जड़ी-बूटियों पर भी होता है. 

थायरॉइड की समस्या में मरीज का वजन बहुत तेजी से घटता-बढ़ता है और हमेशा थकान हावी रहती है.

कुछ लोगों की मान्यता है कि शिलाजीत का सेवन करने से थायरॉइड की समस्या में आराम मिलता है. 

क्या वाकई में शिलाजीत का सेवन थायरॉइड में करना चाहिए? जानें इस बारे में फैक्ट्स क्या कहते हैं. 

शिलाजीत में मौजूद आयोडीन की मात्रा उसकी प्रवृति और उसके मूल पर निर्भर करती है. 

अब तक कोई ऐसा मेडिकल सर्वेक्षण नहीं हुआ है, जो थायरॉइड में शिलाजीत के सेवन को फायदेमंद साबित करे. 

किसी भी रोग में शिलाजीत का सेवन करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर लें.