Dec 27, 2023, 12:52 PM IST

कोविड-19 के नए सब वैरिएंट को इंफ्लूएंजा न समझ बैठें, बदल गए हैं कुछ लक्षण

Abhay Sharma

देश में कोरोना के नए सब-वैरिएंट जेएन.1 के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. ऐसे में इसके प्रति सावधानी बरतना बेहद जरूरी है.

बता दें कि नए सब-वैरिएंट जेएन.1 के मामले बढ़ने के कारण स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को टेस्टिंग बढ़ाने और इंफ्लूएंजा जैसी बीमारियों पर खास निगरानी रखने की सलाह दी है.

ऐसे में नए सब-वैरिएंट जेएन.1 के लक्षण क्या हैं, इसके बारे में आपको जानकारी होना जरूरी है. क्योकि बिना इसके कोई भी इंसान कैसे समझ सकता है कि उसे इंफ्लूएंजा है या फिर वह जेएन.1 से संक्रमित हो चुका है.

ऐसे में आइए जानते हैं नए सब-वैरिएंट के लक्षणों के बारे में, ताकि समय रहते आप इसके लक्षणों की पहचान कर सकें. बता दें कि कोविड-19 के अलग-अलग वैरिएंट के कारण लक्षणों में हल्के बदलाव दिख सकते हैं. 

यूनाइटेड किंगडम के स्वास्थ्य अधिकारियों के नए डेटा के मुताबिक, एक तरफ जहां कोविड-19 के नए लक्षण बढ़ रहे हैं वहीं इंफ्लूएंजा के मामले भी सामने आ रहे हैं. ऐसी स्थिति में आपको ये लक्षण नजर आ सकते हैं.

इसमें बहती नाक, खांसी, सिरदर्द, कमजोरी या थकान, मांसपेशियों में दर्द, गले में खराश, नींद न आने की समस्या, एंग्जाइटी आदि शामिल हैं. 

ऐसे में टेस्टिंग कराना जरूरी है. इसके अलावा कोरोना के नए वैरिएंट से बचने के लिए कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करना जरूरी है.