Nov 13, 2023, 01:42 PM IST

दिल में सूजन के हैं ये संकेत

Abhay Sharma

सीने में दर्द, जलन और सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या अक्सर लोग नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन इस तरह की समस्याएं दिल में सूजन का संकेत हो सकती हैं.

बता दें कि दिल में सूजन होने पर हमारा शरीर कुछ संकेत देता है, जिसे भूलकर भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. इन संकेतों को पहचान कर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. आइए जानते हैं इन लक्षणों के बारे में.

 दिल में सूजन के कारण थकान की समस्या महसूस होती है, इसे नजरअंदाज न करें. ऐसा करना आपको खतरे में डाल सकता है. यह एक दिल में सूजन होने का एक संकेत हैं. 

इसके अलावा कुछ लोगों को हमेशा चक्कर आने की दिक्कत होती है और इसे भी अक्सर लोग नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन ऐसा करना आपकी सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकता है.  

अगर आपके शरीर के किसी हिस्से जैसे टांगों, हाथों में हमेशा सूजन रहती है तो आपको फौरान डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. यह हार्ट में सूजन होने की वजह से भी हो सकता है. 

हार्ट बीट का बढ़ना या अनियमित होना भी दिल में सूजन होने का संकेत हो सकता है. इसके अलावा सीने या छाती में दर्द को भी इग्नोर न करें..

इसके अलावा सांस लेने में असहज महसूस होना, बुखार या गले में खराश होना, जोड़ों में दर्द और सिरदर्द की समस्या भी दिल में सूजन का कारण हो सकता है.