Nov 21, 2023, 01:40 PM IST

बार-बार सुसु आने के हैं ये 6 कारण

Ritu Singh

क्या आपको बार-बार यूरिन की समस्या है. अगर आपको डायबिटीज नहीं है तो यूरिन का बार-बार आना और भी खतरनाक हो सकता है.

क्या आपको पता है कि तनाव भी एक बड़ा कारण है बार-बार यूरिन आने का. इसके साथ ही 9 और कारण हैं यूरिन के बार-बार आना.

असल में तनाव से पेशाब की थैली अपनी क्षमता से ज्यादा काम करने लगती है और बार-बार पेशाब होने की दिक्कत होने लगती है.

मूत्राशय में संक्रमण अर्थात यूटीआई (UTI)

ब्लैडर या वजाइना में सूजन

मूत्राशय में कैंसर या पथरी होना

डायबिटीज और गर्भवस्था