Nov 22, 2023, 10:53 AM IST

इन 3 जगहों पर सूजन यानी कोलेस्ट्रॉल से 60% तक सिकुड़ चुकी हैं नसें 

Ritu Singh

अगर आपको शरीर में इन 3 जगहों पर सूजन दिख रहा है तो समझ ले कि आपकी नसें कोलेस्ट्रॉल से आधे से ज्यादा जाम हो चुकी हैं.

हालांकि कोलेस्ट्रॉल के ये गंभीर लक्षण सभी में नहीं दिखते लेकिन आपको शरीर में तीन जगह सूजन दिखे तो इसे खतरे की घंटी मान लें.

इन 3 जगहों पर सूजन ऐसा संकेत है जो ये बताता है कि धमनियों में जमी वसा करीब 60 प्रतिशत तक नसों को सिकोड़ चुकी है.

ब्लड वेसेल्स में फैट जमने से शरीर के अंगों को ऑक्सीजन की कमी होने लगती है और इससी कारण सूजन आती है और ऑक्सीजन भी कम इसलिए होता है कि ब्लड सर्कुलेशन बाधित होता है.

तीनों सूजन इस अंग में ही आती है- पूरे पैर, घुटने और एड़ी  में सूजन हाई कोलेस्ट्रॉल का खतरनाक लक्षण है.

धमनियों के सकरे होने से पैरों से वापस ब्लड हार्ट तक ठीक से नहीं पहु्ंच पाता है. ब्लड सर्कुलेशन सही न होने से पैरों में लिक्वीड जमा होने लगता है.