Sep 21, 2024, 09:39 PM IST

ये लक्षण बताते हैं हो गया है Swine Flu

Abhay Sharma

दिल्ली समेत देश के अन्य कई राज्यों में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया का प्रकोप देखने को मिल रहा है. इस बीच दिल्ली में स्वाइन फ्लू के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक स्वाइन फ्लू की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंच रहे मरीजों में सामान्य लक्षण देखे जा रहे हैं, आपको भी इन लक्षणों के बारे में जानकारी होना जरूरी है. 

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक स्वाइन फ्लू होने पर शरीर में कई लक्षण नजर आ सकते हैं, इससे संक्रमित होने पर गले में खराश और सिरदर्द की समस्या हो सकती है.  

कफ और ठंड लगने जैसी समस्या हो तो इसे भूलकर भी इग्नोर न करें, वहीं तेज बुखार आने के साथ-साथ कुछ मामलों में सांस लेने में कठिनाई भी हो सकती है.  

अगर आपको शरीर में ये लक्षण नजर आएं तो तुरंत इसकी जांच कराएं. इसके साथ ही  स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए इन जरूरी बातों का ध्यान रखें. 

ऐसी स्थिति में घर के बाहर ज्यादा न निकलें और अपनी आंखों, नाक और मुंह को छूने से बचें. साथ ही खांसते और छींकते समय मुंह को रुमाल से ढ़ककर रखें.   

इसके अलावा किसी भी चीज को छूने के बाद साबुन से हाथ धोना बहुत जरूरी है. इन बातों पर ध्यान देकर आप इस समस्या से खुद को बचाए रख सकते हैं. 

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.