Aug 14, 2024, 06:58 AM IST
कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर हाथ-पैर में दिखते हैं ये 4 लक्षण
Ritu Singh
कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के शुरुआती लक्षण बहुत कम नजर आते हैं, ये तभी दिखता है जब नसें संकुचित होने लगती हैं.
सबसे पहले लक्षण पैर में दिखता है लेकिन अगर हाथ में कुछ परेशानी होने लगे तो समझ लें ये कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का खतरनाक संकेत है.
हाथ में अगर आपको बार-बार कुछ दिक्कते हो रहीं तो बिना देरी कोलेस्ट्रॉल चेक करा के डॉक्टर से मिलें.
पहला संकेत है नाखूनों का पीला होना. ये बताता है ब्लड सर्कुलेशन प्लाक जमने से धीमा हो चुका है.
अगर किसी एक हाथ में फटन हो या हाथ में सुन्नाहट बढ़ने लगे तो समझ लें नसें वसा से जाम हो रहीं.
अगर हाथ या उंगलियों में कंपन हो रहा तो ये भी खराब कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का संकेत है.
नसों में प्लाक जमने से कई बार कंधे से लेकर हाथ की उंगलियों तक में झनझनाहट होने लगती है.
इनमें के कोई भी दिक्कत अगर आपको हो तो समझ लें कोलेस्ट्रॉल का लेवल खतरे के निशान से ऊपर हो गया है.
बिना देरी आप अपना ब्लड टेस्ट कराएं ताकि स्ट्रोक या हार्ट अटैक के खतरे से बचा जा सके.
Next:
दिवाली पर इन मिठाइयों का लुत्फ उठा सकते हैं डायबिटीज मरीज
Click To More..