Jul 16, 2024, 01:18 PM IST

सिर से पैरों तक दिखने वाले ये 5 लक्षण देते हैं Bad Cholesterol का संकेत

Nitin Sharma

आज के समय में खराब लाइफस्टाइल और खानपान के चलते युवा से लेकर बुजुर्ग तक लोग बैड कोलेस्ट्रॉल का शिकार हो रहे हैं. 

बैड कोलेस्ट्रॉल को हाई कोलेस्ट्रॉल भी कहा जाता है, जो आपके नसों में ब्लॉकेज बनाकर दिल की धड़कनों को रोक सकता है. 

हाई कोलेस्ट्रॉल की वजह से हार्ट अटैक से लेकर ब्रेन स्ट्रोक आता है, जिसकी वजह से व्यक्ति की मौत तक हो जाती है. 

हालांकि हाई कोलेस्ट्रॉल पर सिर से लेकर पैरों तक शरीर के कुछ अंगों में इसके संकेत दिखने लगते हैं. जिन्हें पहचानकर आप हार्ट अटैक से लेकर स्ट्रोक से बच सकते हैं. आइए जानते हैं कौन से हैं वे बदलाव और लक्षण

अगर आपकी स्किन का रंग बदल रहा है तो समझ लें कि यह हाई कोलेस्ट्रॉल का ही संकेत है. यह ब्लड सर्कुलेशन को प्रभावित कर नसों को ब्लॉकेज कर देता है. इसकी वजह से हार्ट अटैक और स्ट्रोक आने का खतरा कई गुणा बढ़ जाता है.

अगर आपकी आंखों के आसपास पीले धब्बे पड़ गये हैं और रौशनी धुंधली हो रही है तो समझ लें कि आपका कोलेस्ट्रॉल लेवल बहुत ज्यादा हाई है. यह आपकी धड़कनों को रोक सकता है. 

अगर शरीर के निचले हिस्से यानी पैरों और एड़ी में ऐंठन हो रही है तो इसकी वजह भी हाई कोलेस्ट्रॉल है. ऐसी स्थिति में आपको पैरों में भारीपन गंभीर दर्द महसूस हो सकता है. यह हाई कोलेस्ट्रॉल का संकेत देता है. 

छाती और कमर में तेज दर्द भी हाई कोलेस्ट्रॉल का ही एक संकेत है. इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. 

बहुत तेजी से वजन बढ़ रहा है तो यह भी बैड कोलेस्ट्रॉल का ही एक संकेत है. यह लक्षण आपको दिल की बीमारियों से बचने के लिए अलर्ट करता है. 

(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)