Oct 24, 2024, 11:37 PM IST

Kiss करने से फैलती है ये बीमारी

Meena Prajapati

क्या आपने कभी सोचा है कि किस (Kiss) करने से भी बीमारी फैलती है?

किस करने से जो बीमारी फैलती है उसे 'किसिंग डिजीज' कहा जाता है.

इसे मेडिकल भाषा में इंफेक्शियस मोनोन्यूक्लियोसिस (infectious mononucleosis) या ग्लैंड्यूलर फीवर (glandular fever) कहा जाता है. 

यह बीमारी एपस्टीन बार वायरस (EBV) से फैलती है.

अमेरिकी संस्था सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ऐंड प्रीवेंशन के मुताबिक, किसिंग डिजीज को ह्युमन हर्पीज 4 भी कहा जाता है.

यह बीमारी मनुष्य की लार से फैलती है. चुंबन के समय एक व्यक्ति का दूसरे व्यक्ति से संपर्क होता है, तब यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में चला जाता है.

ईबीवी वायरस खांसने, छींकने, ब्लड ट्रांसमीशन, सैक्शुअल कॉन्टैक्ट से भी एक इंसान से दूसरे इंसान में जा सकता है.

इस बीमारी में बुखार, थकान, सिर में दर्द, गर्दन में सूजन आना, टॉन्सिल्स में सूजन आना जैसे लक्षण दिखाई देते हैं.   

अगर आपको ऐसे लक्षण दिखाई देते हैं डॉक्टर की सलाह लें.