Oct 24, 2024, 10:50 PM IST
सबसे सस्ती साड़ी किस शहर में मिलती है?
Meena Prajapati
साड़ी स्त्रियों की पहली पसंद होती है. किसी भी विशेष अवसर पर महिलाएं साड़ी ही पहनना पसंद करती हैं.
अभी शादियों का सीजन आने वाला है, ऐसे में हर कोई ये चाहता है कि सस्ती साड़ियां मिल जाएं.
महंगी साड़ियां हर रोज नहीं पहनी जातीं. इसलिए हम लोग किफायती साड़ियों की तरफ जाते हैं.
बिहार के नालंदा का सोहसराय को मिनी सूरत कहा जाता है. यहां साड़ी की मंडी लगती है.
सोहसराय में 30 हजार से लेकर 30 रुपये तक की साड़ी मिल जाती है.
दिल्ली के चांदनी चौक, सरोजनी नगर, कमला मार्केट, लक्ष्मी नगर जैसे बाजारों में भी सस्ती साड़ियां मिल जाती हैं.
सूरत को साड़ियों का केंद्र माना जाता है. यहां किफ़ायती और अच्छी क्वालिटी की साड़ियां मिलती हैं.
दिल्ली के सीलमपुर मार्केट में 100 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक की साड़ी मिल जाती है.
भारत में साड़ियों के लिए कोलकाता, चेन्नई, बनारस और हैदराबाद भी फेमस हैं.
Next:
कौन था महमूद बेगड़ा जिसे कहा जाता है इतिहास का 'जहरीला' राजा
Click To More..