Jan 12, 2024, 11:04 AM IST

इन बीमारियों से जूझ रहे लोग कम खाएं हल्दी

Abhay Sharma

हल्दी सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है और यह कई बीमारियों में रामबाण दवा का काम करता है. 

लेकिन, आपको बता दें कि कुछ बीमारियों में हल्दी का सेवन नहीं करना चाहिए. क्योंकि इससे आपकी समस्या और भी ज्यादा बढ़ सकती है. आइए जानते हैं किन रोगों में नहीं करना चाहिए हल्दी का सेवन. 

 अगर आप खून पतला करने या फिर खून में थक्के जमने की दवाएं ले रहे हैं तो हल्दी का सेवन न करें. क्योंकि हल्दी भी यही काम करती है. इससे आपकी समस्या बढ़ सकती है.

ज्वाइंडिस यानी पीलिया की बीमारी के समय हेल्थ एक्सपर्ट्स हल्दी से परहेज रखने को कहते हैं,  ऐसी स्थिति में इसका सेवन करने से पहले डाॅक्टर की सलाह जरूर लें. 

बता दें कि हल्दी में घुलनशील ऑक्सालेट के उच्च स्तर होते हैं जो आसानी से कैल्शियम से जुड़ सकते हैं और इससे अघुलनशील कैल्शियम ऑक्सलेट बना सकते हैं. यह अघुलनशील कैल्शियम ऑक्सालेट किडनी की 75% परेशानियों की वजह बनता है. 

हल्दी के अधिक सेवन से शरीर में आयरन का अब्जार्शन बढ़ जाता है और इससे एनीमिया के बढऩे की समस्या हो सकती है. 

ऐसे में अगर आप भी इन बीमारियों से जूझ रहे हैं तो हल्दी का सेवन करना कम कर दें. इससे आप इन समस्याओं को और गंभीर होने से रोक सकते हैं.