Apr 21, 2024, 07:54 AM IST

कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर पुरुषों में दिखते हैं ये संकेत

Ritu Singh

हाई कोलेस्ट्रॉल का संकेत तभी दिखता है जब ये ब्लड में जरूरत से ज्यादा होने लगता है.

यहां आपको उन संकेतों के बारे में बताएंगे जो कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर आदमियों में नजर आते हैं.

पलकों, आंखों और घुटनों में सूजन उच्च कोलेस्ट्रॉल का लक्षण है.

 हाथ-पैरों का सुन्न होना भी हाई कोलेस्ट्रॉल का संकेत है.

पुरुषों में स्तंभन दोष भी हाई कोलेस्ट्रॉल का एक और लक्षण है.

सोते समय पैर में दर्द और सीने में भारीपन सा महसूस होना.

चन संबंधी विभिन्न समस्याएं भी उच्च कोलेस्ट्रॉल का एक लक्षण हैं.

बार-बार होने वाले सिरदर्द को हल्के में नहीं लेना चाहिए. यह हाई कोलेस्ट्रॉल का भी संकेत है.

एक अन्य लक्षण है हर समय थकान महसूस होना.

 याददाश्त कमजोर होना.

अगर इनमें से एक या दो लक्षण नजर आएं तो कोलेस्ट्रॉल चेक करा लें.