Jun 28, 2024, 07:06 PM IST

Breast Cancer के शुरुआती लक्षण को न करें नजरअंदाज

Abhay Sharma

टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी है कि वे ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. हिना कैंसर की तीसरी स्टेज पर हैं.

आकड़ों की मानें तो भारत में महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर की समस्या तेजी से बढ़ रही है और भारत में हर आठ में एक महिला ब्रेस्ट कैंसर की चपेट में है...

ऐसे में ब्रेस्ट कैंसर के शुरुआती लक्षणों के बारे में आपको जानकारी होना चाहिए, ताकि आप समय रहते इसकी पहचान कर इसका इलाज करा सकें. 

ब्रेस्ट में अगर 1 या 1 से अधिक गांठ महसूस हो रहे हैं, साथ ही गांठ काफी ज्यादा कठोर और उसमें अजीब सा दर्द हो रहा है तो यह ब्रेस्ट कैंसर का संकेत हो सकता है. 

कई मामलों में गांठ में अधिक दर्द और इसे छूने पर दर्द बढ़ने लगता है. ये ब्रेस्ट कैंसर के आम लक्षण हैं. ऐसे में तुरंत डाॅक्टर को दिखाएं.

इसके अलावा ब्रेस्ट, अंडरआर्म में नई गांठ, दोनों ब्रेस्ट के साइज में परिवर्तन, निप्पल से ब्लड आना, ब्रेस्ट में खुजली होना या सूजन आना भी इसके लक्षण हो सकते हैं. 

वहीं अगर ब्रेस्ट की स्किन के कलर में बदलाव, निप्पल में दर्द, निप्पल से पानी जैसा पदार्थ निकलना, ब्रेस्ट के किसी भी एरिया में दर्द महसूस हो तो इसे अनदेखा न करें. 

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.