Jun 28, 2024, 05:25 PM IST

Premanand Ji Maharaj ने बताया प्रेम और स्वार्थ में क्या है फर्क?

Abhay Sharma

प्रेमानंद जी महाराज अक्सर अपने वीडियो में जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों को साझा करते हैं, लोग उनके विचारों से प्रेरित भी होते हैं..  

ऐसे ही एक वीडियो में प्रेमानंद जी महाराज यह बताते हुअ नजर आ रहे हैं कि प्यार और स्वार्थ में क्या फर्क होता है...  

प्रेमानंद जी महाराज उदाहरण देते हुए कहते हैं कि 'हम आपसे इतना प्यार करते हैं आपने हमारी बात क्यों नहीं मानी, हम आपसे इतना प्यार करते हैं आप ऐसा कीजिए.

आप ऐसा क्यों बोले, ये प्यार नहीं स्वार्थ है, जिसे हम प्यार से प्यार का लेबल लगा कर बोलते हैं'. प्रेम का रहस्य तब आपको समझ आएगा, जब परमार्थ की बातें आपके...

दिमाग में पड़ें और आचरण तुम्हारे ठीक हों. तब आपको प्रेम समझ में आएगा. प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं प्रेम निस्वार्थ होना चाहिए. 

उन्होंने बताया अगर आप किसी से प्रेम करते हैं तो आप ये मत जताएं कि मैं आपसे प्रेम करता हूं या करती हूं तो ये कीजिए, ये मत कीजिए... 

प्रेम और स्वार्थ के बीच बस इतना सा फर्क होता है और यह बारीक फर्क समझना हर किसी के लिए बहुत ही जरूरी है...