Sep 23, 2024, 04:24 PM IST

खड़े होकर पानी क्यों नहीं पीना चाहिए? 

Abhay Sharma

हेल्दी और फिट रहने के लिए रोजाना भरपूर मात्रा में पानी पीना बहुत ही जरूरी माना जाता है. हालांकि सही तरीके से पानी न पीने से सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है.

दरअसल, कई लोगों की आदत होती है खड़े होकर पानी पीने की. लेकिन, आपकी ये आदत आपको गंभीर रूप से बीमार बना सकती है. जानें क्या हैं इसके नुकसान... 

खड़े होकर पानी पीने से आपकी पाचन क्रिया बिगड़ सकती है और अन्य कई समस्याएं हो सकती हैं. इसलिए बड़े-बुजुर्ग हमेशा बैठकर ही पानी पीने की सलाह देते हैं.

इसके अलावा अगर आप खड़े होकर पानी पीते हैं तो इससे किडनी की सेहत पर भी असर पड़ सकता है, इसलिए आपको आराम से बैठकर धीरे-धीरे पानी पीना चाहिए.

एक्सपर्ट्स के मुताबिक खड़े-खड़े पानी पीने से जोड़ों को नुकसान पहुंच सकता है और इससे आपको अर्थराइटिस यानी गठिया की समस्या भी हो सकती है. 

इसके अलावा फेफड़ों से जुड़ी किसी भी समस्या का सामना कर रहे हैं तो खड़े होकर पानी पीने की गलती भूलकर भी न करें. इससे आपकी समस्या और भी बढ़ सकती है. 

ऐसे में अगर आप भी खड़े होकर पानी पीते हैं तो सावधान हो जाएं और तुरंत अपनी ये आदत सुधार लें, वरना आपको इन गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. 

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.