Apr 13, 2024, 10:15 AM IST

बच्चों में ब्लड शुगर बढ़ने का है ये 5 संकेत, लापरवाही डायबिटीज का बढ़ा देगी खतरा

Ritu Singh

बच्चों को टाइप-1 डायबिटीज का खतरा सबसे ज्यादा होता है. लेकिन कई बार खानपान के कारण टाइप-2 डायबिटीज का खतरा भी बढ़ जाता है.

बच्चों में डायबिटीज बढ़ने के एक नहीं कई लक्षण होते हैं, समय रहते इसे पहचान लेना जरूरी है.

गर्दन, अंडरआर्म्स या किसी भी जोड़ वाली जगह पर कालापन आने का मतलब है इंसुलिन प्रतिरोध का बढ़ना.

अगर बच्चे को बहुत पसीना आता हो या बहुत अधिक प्यास और यूरिन पास होना.

अगर बच्चे को बिना काम किए बहुत थकान, कमजोरी महसूस हो.

बच्चे को बार-बार मीठा खाने या भूख लगने लगे.

बच्चे के पैर में दर्द बना रहना. इसके अलावा तलवे में जलन का होना भी हो सकता है.

यदि बच्चों में इनमें से कोई भी लक्षण अनुभव हो तो रक्त शर्करा के स्तर की जांच जरूर करा लें.