Apr 22, 2024, 11:12 AM IST

ज्वाइंट से कार्टिलेज घिसने के हैं ये 5 संकेत

Ritu Singh

कार्टिलेज एक सख्त लेकिन लचीला टिशू है जो जोड़ों के मूवमेंट और उनकी सुरक्षा के लिए जरूरी है.

कार्टिलेज कई कराणों से डैमेज होता है. हाई यूरिक एसिड इसका सबसे बड़ा कराण होता है.

तो चलिए जानें कि अगर कार्टिलेड डैमेज होता है तो क्या दिक्कते शरीर में शुरू होती हैं.

जोड़ में दर्द और सूजन का आना पहला संकेत है कि कार्टिलेट खराब हो रहा है.

जोड़ को मोड़ने या हिलाने पर दर्द का एहसास.

जोड़ को मोड़ने या हिलाने पर चटकने या चरचराहट की आवाज आना.

जोड़ लॉक होना.

ऐसा महसूस होना कि जोड़ ढीला हो गया है या अस्थिर है

चलने-फिरने में दिक्कत होना और टपकन सी बने रहना.

अगर ये संकेत शरीर में दिख रहे तो इसे नजरअंदाज न कर डॉक्टर से मिलें.