Apr 22, 2024, 11:44 AM IST

ये परेशानियां कमजोर इम्यून सिस्टम का हैं नतीजा

Ritu Singh

बैक्टीरिया, वायरस और अन्य रोगजनकों से बचाने के लिए शरीर की प्राकृतिक रक्षा तंत्र का मजबूत होना जरूरी होता है.

लेकिन कई कारणों से प्रतिरक्षा प्रणाली यानी इम्युन सिस्टम कमजोर हो जाती है और इसके लक्षण क्या नजर आते हैं, चलिए जानें.

छोटी-छोटी बात पर ही तनाव होना.

हमेशा सर्दी-जुकाम होना या वायरल-बैक्टिरियल इंफेक्शन का होना.

पेट में इंफेक्शन,अपच या कब्ज आदि का रहना.

देर से घाव ठीक होना.

निरंतर थकान या कमजोरी का रहना.

मांसपेशियों में दर्द का होना.

ये संकेत अगर आपको नजर आते हैं तो आपको डॉक्टर से संपर्क जरूर करना चाहिए.