Jun 27, 2024, 03:19 PM IST

आंखों में दिखने वाले ये लक्षण बताते हैं दिमाग में पनप रही है गंभीर बीमारी

Abhay Sharma

 जब भी हमारे शरीर में कोई बीमारी पनपती है, तो शरीर के अलग-अलग हिस्सों में कई लक्षण नजर आने लगते हैं. इन लक्षणों की पहचान कर सही समय पर अगर...

इसका इलाज शुरू कर दिया जाए तो इससे होने वाले जोखिमों को कम किया जा सकता है. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ लक्षणों के बारे में जो आंखों में नजर आते हैं...

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक आंखों  में होने वाली कुछ दिक्कतें दिमाग में ट्यूमर बढ़ने का संकेत देती हैं. इन्हें भूलकर भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. 

धुंधला या दोहरा दिखना दिमाग के ट्यूमर के कारण आंख में होने वाली सबसे आम गड़बड़ी में से एक है, इस स्थिति में तुरंत डाॅक्टर को दिखाना जरूरी है. 

इसके अलावा ऊपर की ओर देखने या आंखों की गति को नियंत्रित करने में समस्या होना भी दिमाग में ब्रेन ट्यूमर बढ़ने का संकेत हो सकता है. 

इसके अलावा आंखों का ज्याजदा फड़कना भी इसका संकेत हो सकता है. इसलिए इन लक्षणों को नजरअंदाज न करें. 

इसके अलावा अगर आपको आंखों में ये दिक्कतें महसूस होती हैं तो तुरंत इन लक्षणों पर ध्यान दें और इसकी जांच कराएं. 

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.