Nov 21, 2024, 11:35 AM IST

किस कारण दिमाग में हो जाते हैं कीड़े

Akanchha Singh

आपने कई लोगों से सुना होगा कि दिमाग में भी कीड़े हो जाते हैं.

बता दें कि हरी मटर, गाजर, पालक, शिमला मिर्च, पत्तो गोभी, फूल गोभी और मूली खाने से आपके दिमाग में कीड़े हो सकते हैं.

इस बीमारी को न्यूरोसिस्टीसर्कोसिस के नाम से जाना जाता है.

न्यूरोसिस्टीसर्कोसिस दिमाग में संक्रमण से जुड़ी एक खतरनाक बीमारी है.

यह आपके शरीर में टीनिया सोलियम नाम के कीड़े के कारण होती है.

बता दें कि इस तरह के कीड़े मिट्टी में पैदा होते हैं.

साथ ही मट्टी में उगने वाली सब्जी का भी सेवन करते हैं.

इतना ही नहीं इनके शरीर में प्रवेश करने के बाद से यह दिमाग तक पहुंच जाते हैं. 

ये दिखने में इतने छोटे होते हैं कि इनको आप देख भी नहीं सकते हैं.  

जिन लोगों तो मिर्गी, सिरदर्द,  बोलने में परेशानी साथ ही जुबान लड़खड़ाने की समस्या होती है उनके दिमाग में कीड़े होने के संकेत लगभग होते ही हैं.