May 21, 2024, 11:52 AM IST

 इस जानवर की खाल से बनती है स्टेमिना और खूबसूरती बढ़ाने की दवा

Abhay Sharma

बाजार में कई ऐसे प्रोडक्ट्स और दवाएं मौजूद हैं, जो स्टेमिना और खूबसूरती बढ़ाने का काम करती हैं.  

लेकिन, क्या आप जानते हैं स्टेमिना और खूबसूरती बढ़ाने वाली कई दवाओं को बनाने में एक जानवर की खाल का इस्तेमाल होता है. 

चीन समेत अन्य कई देशों में इसकी भारी मांग है. दरअसल हम बात कर रहे हैं एजियो की.  

बता दें कि गधों के खाल यानि स्किन से निकलने वाली जिलेटिन को एजियो कहा जाता है. 

एनर्जी और ताकत बढ़ाने वाली दवाओं से लेकर एनीमिया, स्किन केयर और ब्यूटी प्रोडक्ट्स में इसका इस्तेमाल किया जाता है. 

 मीडिया रिपोर्ट की मानें तो चीन में एजियो की भारी डिमांड है और इसी कारण बड़ी संख्या में गधों को मारकर उनकी खाल को बेचा जा रहा है.

द डंकी सेंचुरी में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक हर साल करीब 59 लाख गधों का मारकर, उनके खाल से जिलेटिन निकाला जाता है. 

खासतौर से चीन में चाय से लेकर खाने-पीने वाली अन्य कई चीजों में एजियो का इस्तेमाल किया जाता है.