May 20, 2024, 03:44 PM IST

भीषण गर्मी में कोई बेहोश हो जाए तो क्या करें?

Abhay Sharma

दिल्ली समेत देश के अन्य कई शहरों में भीषण गर्मी पड़ रही है. ऐसे में लोग डिहाइड्रेशन जैसी गंभीर समस्या के शिकार हो रहे हैं. 

भीषण गर्मी में ज्यादा देर तक बाहर रहने के कारण कई बार लोग बेहोश हो जाते हैं. ऐसी स्थिति में लोगों को समझ नहीं आता कि वो व्यक्ति को कैसे होश में लाएं. 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने हीट वेव से बचाव के लिए  गाइडलाइन जारी कि है, इसमें लोगों को ये सलाह दी गई है कि कोई व्यक्ति बेहोश हो जाए तो उसे तुरंत पानी न पिलाएं.  

इस स्थिति में पीड़ित के सिर को धीरे से एक साइड झुकाएं और ठुड्डी को ऊपर की ओर उठाएं. 

ऐसा करने से सांस लेने का रास्ता खुला रहता है. ऐसी स्थिति में चेक करें कि बेहोश व्यक्ति सांस ले रहा है या नहीं. 

अगर व्यक्ति को सांस नहीं आ रही है तो तुरंत सीपीआर देने की कोशिश करें और हॉस्पिटल लेकर जाएं. 

इसके अलावा इस स्थिति में बेहोश व्यक्ति के पैरों को लगभग 12 इंच ऊपर उठाएं उसके बेल्ट, कॉलर या अन्य तंग कपड़ों को ढीला कर दें. 

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.