May 12, 2024, 02:33 PM IST

HbA1c का नॉर्मल लेवल उम्र के अनुसार क्या है, डायबिटीज का खतरा कब होता है?

Ritu Singh

A1c यानी HbA1c ईजी ब्लड टेस्ट है जो पिछले 3 महीनों में आपके औसत ब्लड शुगर के स्तर को मापता है.

ये टेस्ट प्रीडायबिटीज और डायबिटीज के निदान के लिए जरूरी होता है. 

A1C परीक्षण क्या मापता है?जब शुगर आपके ब्लड में जाती है तो ये हीमोग्लोबिन से जुड़ जाती है.

रेड ब्लड सेल्स में एक प्रोटीन होताहै और जब बहुत ज्यादा शुगर हीमोग्लोबिन से जुड़ने लगती है तो हाई ब्लड शुगर होता है.

A1C परीक्षण आपके रेड ब्लड सेल्स के प्रतिशत को मापता है जिनमें शुगर कोटेड हीमोग्लोबिन होता है.

A1C टेस्ट किसे और कब करवाना चाहिए? मोटे हैं या प्रीडायबिटीज या टाइप 2 डायबिटीज की हिस्ट्री रही हो घर में और 40 की उम्र पार कर गए हैं तो टेस्ट कराएं.

उम्र के अनुसार A1C कितना होना चाहिए- तो जान लें किसी भी उम्र में आपका A1C एक ही होना चाहिए.

सामान्य A1C स्तर 5.7% से नीचे है, 5.7% से 6.4% का स्तर प्रीडायबिटीज को इंगित करता है, और 6.5% या अधिक का स्तर डायबिटीज का इशारा है.