Apr 17, 2024, 07:24 PM IST

शरीर में दिखने वाले ये लक्षण हो सकते हैं Rheumatoid Arthritis के लक्षण 

Abhay Sharma

रूमेटाइड अर्थराइटिस एक ऐसी गंभीर समस्या है, जिसमें हमारी इम्युनिटी ही बॉडी को नुकसान पहुंचाने लगती है. 

इस स्थिति में खासतौर पर हमारी हड्डियों और जोड़ों पर बुरा असर पड़ता है. इसलिए इसके लक्षणों को भूलकर भी अनदेखा नहीं करना चाहिए...

आज हम आपको ऐसे ही कुछ लक्षणों के बारे में बता रहे हैं जो इस गंभीर बीमारी का संकेत हो सकते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में... 

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक भूख न लगना, बॉडी में गांठ बनना, अंगों का नरम पड़ना, वजन तेजी से कम होना, मुंह और आंखें ड्राई रहना रूमेटाइड अर्थराइटिस के लक्षण हो सकते हैं. 

इसके अलावा हल्का बुखार, बहुत अधिक थकावट, लंबे समय तक जोड़ों में दर्द, सूजन और अकड़न और सुबह-सुबह ज्यादा देर तक अकड़न और जकड़न रहना भी इसके लक्षण हो सकते हैं. 

शरीर में अगर आपको ये लक्षण नजर आएं तो तुरंत इसपर ध्यान दें और डाॅक्टर को दिखाएं, ताकि समय रहते आप इस गंभीर बीमारी को बढ़ने से रोक सकें. 

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.