May 6, 2024, 03:46 PM IST

पुरुषों में दिखने वाले ये लक्षण हो सकते हैं टेस्टिकुलर कैंसर के संकेत

Abhay Sharma

टेस्टिकुलर कैंसर पुरुषों में होने वाला एक आम कैंसर है, इसे वृषण कैंसर और अंडकोष का कैंसर भी कहा जाता है.  

इसके शुरुआती लक्षणों को पहचानकर सही समय पर अगर जांच और इलाज हो जाए तो इससे मरीज को गंभीर नुकसान से बचाया जा सकता है. 

आज हम आपको ऐसे ही कुछ लक्षणों के बारे में बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप आसानी से इसकी पहचान कर सकते हैं.

अंडकोष में कैंसर होने पर शुरुआत में गांठ बनना, सूजन और दर्द जैसी समस्याएं होने लगती हैं. इसे भूलकर भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, 

इस स्थिति में टेस्टिस या अंडकोष के आकार में बदलाव या फिर अंडकोष में लगातार दर्द की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. 

इसके अलावा पीठ और पेट के निचले हिस्से में दर्द, अंडकोष में लिक्विड बनना, टेस्टिस या अंडकोष का सिकुड़ना भी इसके शुरुआती लक्षण हो सकते हैं. 

साथ ही टेस्टिस में सूजन होना, अंडकोष के आसपास की स्किन ज्यादा सॉफ्ट होना की समस्या नजर आए तो इसे हल्के में न लें और तुरंत इसकी जांच कराएं. 

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.