Jul 22, 2024, 11:54 AM IST

पैदल चलते वक्त नजर आते हैं Dementia के ये लक्षण

Abhay Sharma

आजकल की बदलती लाइफस्टाइल और काम का बोझ सिर्फ लोगों के शरीर ही नहीं बल्कि दिमाग पर भी गहरा असर डाल रहा है.

यही वजह है कि इन दिनों कई लोग डिमेंशिया की चपेट में आ रहे हैं. CDC के मुताबिक डिमेंशिया कोई बीमारी नहीं है. 

यह याद रखने, सोचने या फैसला लेने की कम होती क्षमता के लिए एक सामान्य शब्द है, जो रोजमर्रा के काम में रुकावट पैदा करती है.  

बता दें कि हमारे जीवन में रोजमर्रा के काम में डिमेंशिया के आम लक्षण नजर आते हैं, जिसे कई बार लोग इग्नोर कर देते हैं.

इसके कुछ लक्षण चलते वक्त नजर आते हैं, जैसे की सीधे रास्ते पर चलने या अपना संतुलन यानी बैलेंस बनाए रखने में परेशानी होना. 

चलते वक्त आमतौर पर हाथ हिलते हैं, लेकिन अगर कोई व्यक्ति बिना हाथ हिलाए चलता है तो यह डिमेंशिया का लक्षण हो सकता है.   

इसके अलावा धीरे-धीरे चलना या छोटे-छोटे कदम उठाना और जानी-पहचानी जगह न ढूंढ पाना भी इसका एक लक्षण हो सकते हैं. 

Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.