Sep 18, 2024, 07:38 PM IST

शरीर में दिखें डेंगू के लक्षण तो तुरंत करें ये काम

Abhay Sharma

देश के कई राज्यों में डेंगू (Dengue) का कहर जारी है, इसके मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में डेंगू बुखार से बचाव करना बहुत ही जरूरी है.. 

ऐसी स्थिति में बदन दर्द, मांसपेशियों, हड्डी व जोड़ों में दर्द के साथ मतली या जी मिचलाने की समस्या हो सकती है. आंखों के पीछे दर्द, लाल चकत्ते, तेज सिरदर्द भी हो सकता है. 

अगर आपको ये लक्षण दिखें तो तुरंत जांच कराएं और आराम करें, खूब सारा तरल पदार्थ पिएं. इससे शरीर को वायरस से लड़ने में मदद मिलती है.

ऐसी स्थिति में बुखार को कम करने के लिए पैरासिटामोल जैसी ओवर-द-काउंटर दवाएं ले सकते हैं, लेकिन सबसे पहले डाॅक्टर को दिखाना जरूरी है.  

इस स्थिति में भूलकर भी एस्पिरिन या इबुप्रोफ़ेन जैसी गैर-स्टेरायडल एंटी-इंफ़्लेमेटरी दवाएं न लें, क्योंकि इसकी वजह से रक्तस्राव का खतरा बढ़ सकता है. 

इसके अलावा अगर बुखार उतरने के बाद पहले 24 घंटों में आपको अस्वस्थता महसूस होने लगे तो ऐसी स्थिति में तुरंत अस्पताल जाएं और एक्सपर्ट की सलाह लें.   

अगर आपको भी इसके लक्षण नजर आएं तो तुरंत ये काम करें और स्थिति गंभीर हो इससे पहले डाॅक्टर से मिलकर इसका तुरंत इलाज कराएं. 

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.