Apr 21, 2024, 09:03 AM IST

डायबिटीज से पहले भी शरीर में दिखते हैं प्रीडायबिटीज के ये लक्षण

Ritu Singh

प्रीडायबिटीज की स्टेज बहुत खतरनाक होती है. अगर इस अवस्था में सावधानी न बरती जाए तो आप डायबिटीज का शिकार हो सकते हैं.

लेकिन प्री-डायबिटीज के लक्षणों को जल्दी पहचानकर और जीवनशैली में कुछ बदलाव करके हम डायबिटीज का शिकार होने से बच सकते हैं. 

तो आइए जानते हैं कि डायबिटीज होने से पहले शरीर में कौन से लक्षण दिखाई देते हैं?

बार-बार यूरिन आना और प्यास का खूब लगना

स्किन पर खासकर गर्दन, अंडरआर्म्स, कमर आदि पर काले मैल जमने से निशान.

हर समय थकान महसूस होना

पेट पर चर्बी बढ़ती जाना.

भूख बर्दाश्त न होना.

ये कुछ संकेत प्रीडायबिटीज के हैं.