Jul 24, 2024, 01:01 PM IST

अब दुश्मन की खैर नहीं..अपग्रेड हो रहा IAF का Su-30MKI कहलाएगा Super Sukhoi

Syed Jafri

Sukhoi Su-30MKI के अपग्रेड को भारतीय डिफेंस में एक बड़े कदम की तरह देखा जा रहा है.

भारतीय वायुसेना के Sukhoi Su-30MKI फाइटर जेट्स बहुत जल्द Super Sukhoi बनने वाले हैं.

बताया जा रहा है कि Sukhoi Su-30MKI फाइटर जेट्स में कई ऐसे परिवर्तन होंगे जिनके बाद ये किसी भी लड़ाकू विमान को कांटे की टक्कर दे सकता है.

आने वाले वक़्त में Sukhoi-30MKI को मैन्ड-अनमैन्ड टीमिंग टेक्नोलॉजी से लैस किया जाएगा जिसके बाद हमलावर ड्रोन जोकि इसी से संचालित होंगे, इसके साथ उड़ सकेंगे.

कहा ये भी जा रहा है कि  इस फाइटर जेट के साथ आधुनिक ऑटोनॉमस ड्रोन्स या लॉयल विंगमैन यूसीएवी जोड़ें जाएंगे. ऐसा करके बॉर्डर्स पर निगरानी आसान होगी. 

बताया ये भी जा रहा है कि इनको अपडेट और अपग्रेड करने का काम HAL कर रहा है.

वर्तमान में Su-30MKI फाइटर जेट मल्टीरोल कॉम्बैट एयरक्राफ्ट है. जो हवा से जमीन और हवा से हवा में एकसाथ लड़ाई लड़ सकता है. इसकी खूबी ये है कि ये दुश्मन को धोखा देने और उनपर हमला करने में भी सक्षम है.

एक्सपर्ट्स की मानें तो इसमें कई तरह के हथियारों को दागने की सुविधा भी है. 

 Su-30MKI एकमात्र ऐसा फाइटर जेट है, जिसे विभिन्न देश अपने हिसाब से अपग्रेड करवाते हैं. ज्ञात हो कि भारत जैसे देश में Su-30MKI को HAL बनाती है. 1997 में HAL ने इसका लाइसेंस रूस से लिया था.

ज्ञात हो कि यह फाइटर जेट अपनी खतरनाक रेंज और घातक स्पीड के लिए भी दुनिया भर में जाना जाता है.