Nov 23, 2023, 07:42 AM IST

Khatu Shyam: भीम के पोते से कृष्ण ने क्यों मांग लिया था सिर

DNA WEB DESK

बर्बरीक अपने पिता घटोत्कच से ज्यादा शक्तिशाली था और वह भीम का पौत्र था. इसके बावजूद महाभारत में कृष्ण ने उसका सिर मांग लिया था. 

दरअसल बर्बरीक देवी के उपासक थे और उसे वरदान में 3 दिव्य बाण मिले थे. इस वरदान की वजह से कृष्ण और पांडव चिंतित थे. 

महाभारत के युद्ध से पहले बर्बरीक ने ऐलान किया था कि वह हारने वाले पक्ष की ओर से युद्ध करेगा जिसने पांडवों को चिंतित कर दिया. 

इसके बाद श्रीकृष्ण ने एक दिन ब्राह्मण का वेश बनाया और बर्बरीक के घर पहुंच गए. वहां उन्होंने उससे सिर ही मांग लिया. 

कहते हैं कि अपना सिर श्रीकृष्ण को सौंपने से पहले बर्बरीक ने रात भर पूजा अर्चना की थी और फाल्गुन शुक्ल द्वादशी को अपना सिर दे दिया था. 

सिर कृष्ण को सौंपने के बाद भी उसने महाभारत युद्ध देखने की इच्छा जताई थी. इसलिए, श्रीकृष्ण ने उसका सिर एक ऊंचे स्थान पर रखवाया था. 

कृष्ण ने बर्बरीक को आशीर्वाद दिया था कि वह कलियुग में उनके नाम से जाना जाएगा और इसलिए खाटू श्याम नाम से आज पूजा जाता है. 

राजस्थान के सीकर में खाटू श्याम का भव्य मंदिर है जहां हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं.

खाटू श्याम को श्रीकृष्ण के अवतार के तौर पर पूजा जाता है और हर साल कृष्ण भक्त इनका जन्मोत्सव धूमधाम से मनाते हैं.