Jun 10, 2024, 06:05 PM IST

छोटी मोटी हस्ती नहीं है Qutub Minar का मालिक, नाम सुनकर हैरत में पड़ जाएंगे आप  

Puneet Jain

अपने खाने के स्वाद के अलावा घूमने के लिए भी दिल्ली काफी मशहूर है. 

दिल्ली में घूमने के लिए कई जगह मौजूद हैं. इनमें से एक नाम कुतुब मीनार भी है. 

कुतुब मीनार का निर्माण साल 1193 में कुतुबुद्दीन ऐबक ने करवाया था. इसकी लंबाई कुल 239 .5 फीट यानी 73 मीटर है.

उनकी मौत के बाद उनके उत्तराधिकारी इल्तुतमिश ने इस मीनार का काम पूरा करवाया था. 

सवाल ये है कि इल्तुतमिश की मौत के बाद अब किसके पास क़ुतुब मीनार का मालिकाना अधिकार है?

जानकारी के लिए बता दें कि इस समय इसके रखरखाव का जिम्मा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण यानी Archaeological Survey of India के हाथों में है.

इसके आधार पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को आधिकारिक तौर पर इसका मालिक कहा जा सकता है.

कुतुब मीनार में प्रवेश के लिए भारतीय मूल के लोगों को 30 रुपये का टिकट लेना पड़ता है, वहीं विदेशियों के लिए 500 रूपये का टिकट रखा गया है.