Sep 18, 2024, 01:32 PM IST

ये हैं उत्तराखंड के 8 अद्भुत बांध, दूर-दराज से देखने आते हैं पर्यटक

Smita Mugdha

उत्तराखंड में कई सुंदर बांध हैं, जिनमें से कुछ तो अपनी खूबसूरती के लिए जाने जाते हैं. इन्हें देखने लोग आते हैं.

आइए जानते हैं उत्तराखंड के ऐसे सबसे खूसबूरत 8 बांधों के बारे में जिनकी दुनिया में अलग पहचान है.

भागीरथी नदी पर बना टिहरी बांध भारत का सबसे बड़ा और सबसे ऊंचा बांध है. यह दुनिया का आठवां सबसे बड़ा बांध है.

भीमगोड़ा बांध उत्तराखंड का सबसे पुराना बांध है. यह हरिद्वार के पास गंगा नदी पर बना है.

कोटेश्वर बांध जल विद्युत के लिए बना है. यह भी भागीरथी नदी पर बना है और बेहद खूबसूरत है.

लखवार बांध जल विद्युत और सिंचाई के लिए बना है. यह यमुना नदी पर बना है.

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के पास रामगंगा बांध पक्षी देखने और पिकनिक मनाने के लिए एक बेहतरीन जगह है.

कुमाऊं क्षेत्र में स्थित, हरिपुरा बांध अपने शांत वातावरण और सुरम्य परिदृश्य के लिए जाना जाता है.

भारत-नेपाल सीमा के निकट स्थित धौलीगंगा बांध बर्फ से ढकी चोटियों से घिरा हुआ है.