Aug 9, 2024, 09:32 PM IST

रावण ने इस भयानक राक्षसी के सौंपी थी लंका की पहरेदारी

Sumit Tiwari

लंकापति रावण बहुत शक्तिशाली था. कहते हैं वह काल को भी अपने वस में रखता था. 

रामायण कथा के अनुसार, जब माता सीता का पता लगाने हनुमान जी लंका गए थे 

तब उनका सामना लंका की पहरेदार से हुआ था. इसका नाम लंकिनी था.

रावण लंकिनी पर बहुत विश्वास करता था. उसने लंका की शुरक्षा की जिम्मेदारी लंकनी को दे रखी थी. 

लंकनी लंका के मुख्य द्वार पर पहरा देती थी साथ ही पूरे राज्य के की सुरक्षा का ध्यान रखती थी. 

जब हनुमान जी ने लंकिनी को चकमा देकर लंका में प्रवेश करने का प्रयास किया 

तो लंकिनी ने उन्हें पकड़ लिया, हनुमान जी और लंकिनी के बीच भयंकर युद्ध हुआ.

अंत में हनुमान जी ने लंकिनी को परास्त कर दिया और लंकिनी की मृ्त्यु हो गई. 

मान्यता है कि हनुमान जी से युद्ध के दौरान लंकिनी को पता चल गया था कि राक्षसों का समय निकट आ गया है.