रिलायंस ग्रुप के मालिक मुकेश अंबानी आजकल अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी चर्चा में है. इस शादी पर 5,000 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं.
दुनिया के टॉप अमीरों में शामिल अंबानी परिवार की शादी पर इतना खर्च तो आम बात है, पर इस शादी से उनका अनूठा घर फिर चर्चा में आ गया है.
दरअसल अंबानी परिवार मुंबई के बीचोंबीच बने 27 मंजिला घर एंटीलिया में रहता है, जिसमे करीब 600 लोगों का स्टाफ काम करता है.
एंटीलिया में तीन हैलीपैड, 168 कारों की पार्किंग, एक स्वीमिंग पूल, एक स्पा, एक हेल्थकेयर सेंटर, एक मंदिर, एक टेरेस गार्डन मौजूद है.
इसके अलावा एंटीलिया में 50 लोगों के लिए थिएटर बनाया गया और बिल्डिंग में बहुत सारी बड़ी-बड़ी एलीवेटर्स व लिफ्ट भी लगाई गई है.
अब इतने सारे तामझाम हैं तो आप जीरो गिनते-गिनते थक जाएंगे, एंटीलिया का एक महीने का बिजली बिल इतनी बड़ी रकम से भरा जाता है.
साल 2010 में एक मीडिया रिपोर्ट में दावा था कि एंटीलिया के एक महीने की बिजली में 7,000 मिडिल क्लास घरों को रोशन कर सकते हैं.
इस रिपोर्ट में बताया गया था कि एंटीलिया में सामान्य नहीं बल्कि फैक्ट्रियों को चलाने वाली हाई-टेंशन लाइन (HT Line) का बिजली कनेक्शन है.
1.120 एकड़ एरिया में फैली एंटीलिया बिल्डिंग में साल 2010 में एक महीने में करीब 6,37,240 यूनिट बिजली खर्च होने का दावा किया गया था.
इस बिजली बिल पर मुकेश अंबानी को सरकार 48,354 रुपये का डिस्काउंट देती थी. इसके बाद बाकी बचा बिल 70,00000 से ज्यादा बैठता था.
यदि साल 2010 के बिल के हिसाब से अंदाजा लगाएं तो 14 साल बाद यानी 2024 में एंटीलिया का बिल निश्चित ही कई करोड़ रुपये आ रहा होगा.
गार्जियन के मुताबिक, एंटीलिया करीब 4,567 करोड़ रुपये कीमत के साथ दुनिया के सबसे महंगे घरों में से एक है, जिसके हर स्टाफ की मंथली सेलरी 1.5 लाख से 2 लाख रुपये से बीच है.
15,000 करोड़ रुपये में साल 2006 से 2010 तक बने एंटीलिया का अनूठा डिजाइन 8.0 मैग्नीट्यूड तक का भीषण भूकंप भी झेल सकता है.